खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़,चन्दौली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भेड़ाफार्म परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डु सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर के किया।

भेड़ाफार्म परिसर में खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

बालक वर्ग दौड़ में रविन्द्र कुमार सुनील व आकाश तथा बालिका वर्ग दौड़ मे सपना संन्ध्या व काजल ने प्रथम द्रितीय तृतीय हासिल किया।लंबी कूद मे रविन्द्र सचिन व मनोज अब्वल रहे।कबड्डी मे मैरहवा गांव की टीम विजेता एवं राजकीय इण्टर कालेज नौगढ की टीम उपविजेता रही।


बालीबाल के आयोजन में तेन्दुआ गांव की टीम ने बाजी मारी।मझगावां की टीम को दूसरा स्थान हासिल हुआ।
ब्यायाम प्रशिक्षक/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मदन लाल ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार कुश्ती का भी आयोजन किया गया है।जिसमें प्रतिभागियों का अब्वल प्रदर्शन रहा

समापन के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी ने करके विजेता खिलाड़ियों को पुरष्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया।


उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के मन पर खेल के प्रति रूचि व प्रतिस्पर्धा कायम करने के लिए इस तरह का आयोजन निरंतर किया जाता रहना चाहिए।
यहां के युवाओं मे TALENT की कमी नहीं है।आवश्यकता है उसे निखारने के लिए समुचित प्लेटफार्म मुहैया कराने की।
बताया कि आयोजन कर्ता को किसी प्रकार की पक्षपात किए बगैर सबको मौका देना चाहिए।
साथ ही कुछ सरकारी विभागों के जिम्मेदारानो पर ब्यंग कसते हुए आरोप लगाया कि युवाओं का कौशल विकास करने के लिए निर्धारित राजकीय धन व संसाधनों को समुचित तरीक़े से क्रियान्वयन मे कोताही बरतने से एकदम परहेज करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
गांवों से चलकर खिलाड़ी जब किसी प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनता है और उसे पुरष्कृत करने में की जाने वाली कटौती से उसके मन में निराशा छाने लगती है।जो कि एकदम गलत है।आयोजकों द्रारा इस पर विशेष चिंतन किया जाना जरूरी है।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय कोच कुश्ती वेदप्रकाश अशोक सोनकर बिजेंद्र के पी जायसवाल सुहेल अहमद सुदामा प्रसाद संजय राजमनी शांता जीतलाल ईत्यादि लोग मौजूद रहे।