खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
चकिया कोतवाली POLICE ने हत्या की गुत्थी को एक सप्ताह के अन्दर सुलझा दिया। बता दे कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में हुए विवाहिता छाया की मौत के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलाशा कर दिया। जिसमें सनसनी इस बात की कि छाया की हत्या उसके पति ने ही तकिये से मुंह दबाकर की थी। घटना को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को पंखे से लटका दिया था। पुलिस ने KILLER HUSBAND लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी को शुक्रवार सुबह हेतिमपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया बरामद कर लिया है। हेतिमपुर निवासी लक्ष्मीकांत की शादी सोनहुल गांव निवासी सूरज की पुत्री छाया के साथ 10 वर्ष पहले हुई थी। इधर कुछ दिनों से छाया और लक्ष्मीकांत के बीच वैचारिक मतभेद के कारण संबंध अच्छे नहीं थे। 19 अगस्त की रात लक्ष्मीकांत ने सोते समय तकिया से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद घटना को आत्महत्या साबित करने के लिए खंडहरनुमा घर में शव को फंदे से टांग दिया था।

KILLER HUSBAND ने हैरत अंगेज वारदात को दिया था अंजाम, तकिया से गला घोंटकर की थी पत्नी की हत्या

20 अगस्त की सुबह फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। मामले में छाया के पिता सोनहुल गांव निवासी सूरज की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पति,सास, भतीजा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति लक्ष्मीकांत की तलाश कर रही थी।शुक्रवार सुबह उसे हेतिमपुर चैराहे से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया पूछताछ में लक्ष्मीकांत ने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि लक्ष्मीकांत के खिलाफ चकिया कोतवाली में दहेज हत्या मुकदमा के साथ ही भभुआ जनपद के भगवानपुर में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। लक्ष्मीकांत को जेल भेज दिया गया ।