UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली।
जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निस्तारण एवं पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे सुदूर क्षेत्र के विकास की कार्ययोजना तैयार करने के लिए नवीन पहल के तहत नौगढ़ दिवस का आयोजन किया जाएगा । इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।


जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि आगामी प्रत्येक माह के एक दिवस में नौगढ़ दिवस का आयोजन किया जाएगा । इसमें शासन की विकास योजनाओं की समीक्षा , निर्माणाधीन परियोजनाओं का गुणवत्ता सत्यापन , आम जन की समस्याओं का निस्तारण एवं इस क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा ।