मानव रक्त फाउंडेशन के दस दिवसीय कैंप का दूसरे चरण में सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी । मानव रक्त फाउंडेशन व जमतिअतुल अंसार के सहयोग से रविवार को दूसरा हेल्थ शिविर जो आजाद पार्क पीलीकोटि में लगाया गया जहां पर मानसिक तनाव, सरदर्द,मिर्गी,स्त्री रोग,गर्भवती महिला का इलाज व छोटी-छोटी बीमारियां जिसके इलाज सही समय से ना कराने से दिक्कतें काफी बढ़ जाती हैं बहुत से मरीज ऐसे हैं जिसके पास पैसा ना होने की वजह से मेडिकल से दवा लेकर खा लेते हैं जो शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है इन सबको देखते हुए मोहल्ले – मोहल्ले में हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया |

हेल्थ कैंप मे मुख्य अतिथि हजरत मौलाना मुफ्ती बातिन नोमानी साहब (मुफ्तीए–बनारस) व विशिष्ट अतिथि फादर आनंद रहे |

हेल्थ कैंप 300 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन करा कर के फ्री में हुआ इलाज

फ्री हेल्थ कैंप हुआ जिसमें 300 से अधिक मरीजों रजिस्ट्रेशन करा कर के शिविर में फ्री इलाज हुआ उसके साथ दवाई व खून की जांच भी फ्री में किया गया। गंगोश्री हॉस्पिटल के संरक्षक डॉक्टर प्रदीप चौरसिया ने कहा कि बनारस में मानव रक्त फाउंडेशन संस्था के सहयोग से हर मोहल्ले में नि:शुल्क हेल्थ शिविर लगाया जा रहा है जिसका उद्देश्य जरूरतमंद, बुनकर व,स्लम मोहलो में जाकर शिविर लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है|आजकल सर में दर्द युवाओं को व मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं उनको एक सही उपचार देने का संकल्प लेकर इस शिविर को किया जा रहा है वहीं मानव रक्त फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अबू हासिम ने कहा कि अस्पताल के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जाती है।आज बुनकर परिवार के बीच में यह कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है |

बनारस के हर एक – एक मोहल्ले में जहा जरूरत होगी बाढ़ के वजह से भी बहुत्व बीमारी बहुत तेजी से फैल रही हैं। बाढ़ पीड़ित इलाको में फ्री कैंप लगाया जाएगा कुछ जटिल बीमारी जैसे जोड़ों में दर्द, सर में दर्द ,नसों में दर्द,मिर्गी दौरा आना इत्यादि जैसी बीमारियों से संबंधित निशुल्क इलाज कराने का प्रयास कर रहे हैं |

जमीअतुल अंसार के सचिव इशरत उस्मानी ,अब्दुल्ला बिन गफ्फार,विश्व ज्योति संस्था से फादर आनंद,मास्टर नंदलाल,हैदर,सरफराज अहमद खान, डॉक्टर मोहम्मद नासिर अंसारी, डॉक्टर अर्सलान अहमद, डॉक्टर एहतेशामुल हक, मुस्लिम जावेद अख्तर, हाजी अब्दुल वहीद, मोहम्मद शाहिद, जुबैर आदिल, जलालुद्दीन, पार्षद अफजाल अहमद, पार्षद जमाल अहमद, मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी, मुफ्ती जियाउल इस्लाम कासमी, मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, इरशाद अहमद, अबुल वफा अंसारी, फैयाज अहमद खान, इरफान अहमद, जुल्फिकार अहमद, अखलाक अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा।