खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चन्दौली।
श्री ज्ञान मंदिर औरवाटांड़ के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने रविवार को वैदिक मंत्रोत्चार के बीच हवन पूजन के साथ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सूदूरवर्ती सबसे पिछड़े हुए क्षेत्र में बिहार राज्य के समीप स्थित औरवाटांड़ गांव में आर्ट आंफ लिविंग के संस्थापक श्री रविशंकर द्रारा सेवा भाव के उद्देश्य से ज्ञान मंदिर का किया जा रहा संचालन काफी सराहनीय है।
जहां पर गुर अर्जन कर रहे बच्चों की प्रतिभा विकसित क्षेत्रों के अच्छे स्कूलों मे पढने वालो के अनुरूप होने के साथ ही धार्मिक ज्ञान मे भी पारंगत हैं।

[smartslider3 slider=”2″]

जिन्हें योग मे निपुण करके उन्हें सांस्कृतिक शिक्षा मे भी अब्वल किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालसाहब कोआर्डिनेटर अनिता शिक्षक रामलाल श्रवण कुमार जगदीप बी डी सी बिंदुपूर्व ग्राम प्रधान रामदीन व रामरती मौजूद रहे।