खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। सोमवार सुबह बेकाबू तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दम्पत्ती को रौंद दिया। हादसे में बाबूलाल (60) और उनकी बीमार पत्नी शांति (56) की मौत हो गई। बोलेरो में फंसकर बाइक सवार दम्पत्ती सौ मीटर तक घिसटते चले गये। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मोहनलालगंज-गोसाईगंज जेल रोड पर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक सवार दंपती बोलेरों में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते चले गए जिससे दम्पत्ती ने मौके पर ही दम तोड दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदवत खेड़ा गांव के रहने वाले बाबूलाल अपनी बीमार पत्नी शांति को सोमवार सुबह नौ बजे मऊ स्थित निजी क्लीनिक पर दवा लेने जा रहे थे। बाबूलाल जैसे अपने गांव से निकलकर गोसाईगंज रोड पर आये तभी गोसाईगंज की तरफ  से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती उसी में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते चले गए जिससे दंपती ने मौके पर ही दम तोड दिया। खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर हंगामा करने लगे, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने ग्रामीणों शांत कराया और जाम खुलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की।