बाढ़ के दृष्टिगत चंदौली कलेक्ट्रेट मे स्थापित किया गया जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष ǃ दूरभाष न0 05412-262557

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। जनता दर्शन में आये आम जन की समस्याओं व शिकायतों को D.M.संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन की भाति गम्भीरतापूर्वक सुना। जनता दर्शन के दौरान बारी-बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समस्या का समाधान 01 सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

[smartslider3 slider=”2″]

संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है कृत कार्यवाही से भी उन्हें अवगत कराया जाय। हिदायत देते हुए कहा कि निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी न हो। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वही जिले में बाढ से निपटने के लिए बाढ चौकी की स्थापना की गई जिसका दूरभाष न० है 05412-262557 इस नम्बर पर बाढ से सम्बंधित सारी जानकारियां मिल सकती है।