आईएनजेसीसीएस की पत्रकार यात्रा का रॉबर्ट्सगंज में हुआ जोरदार स्वागत

सम्मानित हुए विभिन्न पत्रकार संगठनों के कलमकार

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र । निरंतर चलने का नाम ही यात्रा है । इसमें अनेक पड़ाव आते हैं जो खट्टे मीठे अनुभव भी दे जाते हैं । इन खट्टे मीठे अनुभवों के आधार पर ही बाज– बाज लोग इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा जाते है , तो बाज लोग नया इतिहास ही गढ़ जाते हैं । यह बातें सोनभद्र नगर के अरिहंत होटल सभागार में सोमवार को सजी पत्रकारों की महफ़िल में सरदार दिलावर सिंह जी ने कही ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार
दिलावर सिंह मुख्यातिथि के पद से बोलते हुए पत्रकारों की एकजुटता के महत्व को समझाया।

पत्रकारिता के लीजेंड बन चुके मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने पत्रकारों का आह्वान किया कि कलमकारों पर हो रहे जुर्म की संवैधानिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर प्रतिकार करने के लिए एक जुटता आज की अनिवार्य आवश्यकता ।


दैनिक विंध्य लीडर के संपादक बृजेश पाठक ने स्वागत करते हुए पत्रकारों के
समक्ष पेश हो रही कठिनाइयों का जिक्र किया । सोनाघाटी के संपादक दीपक केसरवानी , मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने पत्रकारों की दशा दिशा पर गंभीरता से मनन करने की बात कही।
इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

गोष्ठी में सजी रही पत्रकारों की महफिल‚ की जाती रही चर्चाए‚ होते रहे सम्मानित

गोष्ठी में उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चंद मोहन शुक्ल , युवा पत्रकार संघ के महासचिव विनोद मिश्र , ग्रापए जिला उपाध्यक्ष राजेश पाठक , आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष नागर , मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव , क्राइम जासूस न्यूज़ के संपादक हाजी सलीम हुसैन खा , समेत कई अन्य पत्रकारों ने पत्रकारिता के समक्ष आ रही मुसीबतों का उल्लेख किया ।


इस दौरान देवरिया से चलकर आए वरिष्ठ पत्रकार सरदार दिलावर सिंह का स्वागत, सत्कार व सम्मान किया गया। संगठनों के पत्रकारों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और मीडिया फोरम की ओर से उन्हें अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह पुस्तकें लेखनी और नारियल फल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। वही दिलावर सिंह ने पत्रकारों के चाचा कहे जाने वाले वरिष्ठतम पत्रकार,साहित्यकार कवि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को अंगवस्त्रम ,स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर पुष्प माला के साथ स्वागत किया।

दिया गया पत्रकार संगठनों के जिला अध्यक्षों और राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों को सम्मान पत्र

इस दौरान सरदार दिलावर सिंह की ओर से पत्रकार संगठनों के जिला अध्यक्षों और राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया ।पत्रकार एकता यात्रा के साथ संगठन के खेल प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मनोज रावत , टीवी समाचार चैनल के फाउंडर एवं चीफ एडिटर अमित कुमार , कार्यकारिणी के सदस्य जवाहर लाल गुप्त , जोगेंद्र सिंह निक्कू प्रेस छायाकार समेत अन्य लोग सक्रिय भूमिका में थे । गोष्ठी व सम्मान समारोह का सफल संचालन पत्रकार शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया ।
इस अवसर पर सम्मानित होने वालो में वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, समर नफीस, राजेश पाठक, दीपक केसरवानी, पार्वती पांडेय, तारा शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, संजय सिंह, राम अनुज धर द्विवेदी,कमाल अहमद, चिंता पांडेय, डॉ रमेश सिंह कुशवाहा, सर्वेश श्रीवास्तव, संतोष नागर समेत दर्जनों पत्रकार शामिल थे । इस अवसर पर पत्रकार प्रभात सिंह चंदेल , मान्यता प्राप्त पत्रकार मोइनुद्दीन मिंटू, इमरान बक्शी, डॉ वीपी शर्मा
आदि पत्रकार मौजूद रहे।