खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
पी डी डी यू नगर ,चन्दौली
। रिटायर्ड लोको पायलट 80 वर्षीय राधेश्याम पटेल की आरी से गला रेतकर व ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई है।घटना के दौरान परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई।

पत्नी मुन्नी देवी व बेटियों ने लगाया सौतेले भाई पर हत्या का आरोप

प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बखरा बिजलियाबीर गांव निवासी राधेश्याम पटेल रेलवे में लोकों पायलट थे। बीस साल पहले रिटायर्ड हो चुके हैं। इनकी पहली शादी शांति देवी से हुई थी। इससे एक पुत्र अनिल व एक पुत्री आशा है। वहीं पहली पत्नी की मौत के बाद रेलकर्मी ने दूसरी शादी मुन्नी देवी से कर लिया। इससे दो पुत्री रेखा व मीना है। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। राधेश्याम अपनी दूसरी पत्नी के साथ पुराने घर में रहते थे। नये मकान में पहली पत्नी का पुत्र अनिल परिवार सहित रहता है। पिछले कई दिनों से मुन्नी देवी अपनी बेटी के घर चली गई है। मंगलवार की देर रात अज्ञात लोगों ने राधेश्याम पटेल का आरी से गला रेत व ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दिया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर सीओ अनिल राय व कोतवाल बृजेश चंद तिवारी मय फोर्स पहुंच गये। पुलिस ने घटनास्थल पर आरी व, ईंट व कैची बरामद किया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची मुन्नी देवी व दोनों बेटियां अपने सौतेले भाई अनिल पर संपत्ति विवाद के कारण हत्या करने का आरोप लगा रही थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।