खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
इलिया,चन्दौली।
भगवान श्री कृष्ण के बरही के उपलक्ष में दंगल समिति बरहुआ के तत्वावधान में किसान इंटर कालेज सैदूपुर के प्रांगण मे गुरुवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न जिलों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने फीता काटकर किया।

पॉच सौ से लेकर बीस हजार तक की हुई कुश्ती

शुरुआती पहलवानों में अरविंद सड़ाना, रंजीत बनारस के बीच जोरदार मुकाबला रहा। जिसमें अरविंद ने रंजीत को पटकनी देकर विजयी घोषित हुए। वहीं क्षेत्र के चकिया तहसील के पड़रिया गांव के पहलवान शमशेर ने हरियाणा के राकेश को पटकनी देकर 21 हजार का इनाम जीत लिया।

भगवान कृष्ण के बरही के उपलक्ष में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद की महिला पहलवान अंशुल ने दिल्ली के पूनम पहलवान को पराजीत कर दस हजार की कुश्ती जीता। वरगां के अरविंद का मुकाबला कानपुर के मनीष के बीच हुआ जिसमें अरविंद विजयी हुए। इसी प्रकार भानु कानपुर का मुकाबला परविन्दर गाजीपुर के बीच दस हजार की कुश्ती हुई। मुलायम सड़ाना,व राकेश हरियाणा के बीच 5000 की कुश्ती हुई जो बराबरी पर छूटी। कैमूर बिहार के कृष्ण कुमार का मुकाबला मंजेश नारायणपुर तो रंजीत वाराणसी का अरविंद सरसा तथा भानु उतरौली का मुकाबला विजय गाजीपुर के साथ के बीच हुआ। अंत में ईसहुल चकिया के पहलवान ध्रुव के ऊपर 35 हजार तथा पड़रिया चकिया के पहलवान शमशेर के ऊपर 31 हजार का इनाम रखा गया मगर दोनों पहलवानों से किसी के हाथ न मिलाने पर उन्हें माला पहनाकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए कई और पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री कांत मौर्य, छोटेलाल, रामअवतार जायसवाल, जमालुद्दीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैच रेफरी समीम एवं लल्लन पहलवान रहे। संचालन दीनदयाल जायसवाल ने किया।