दो आरोपित गिरफ्तार ‚ तमंचा और कारतूस भारी मात्रा मेंबरामद 

मेरठ । पुलिस ने पुठी गांव में घर के अंदर चल रही तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। ललियाना के रहने वाले आरोपित किराए पर मकान लेकर तमंचा फैक्ट्री चला रहे थे। असलाह की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में दी जा रही है।

असलाह की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में

प्राप्त समाचार केअनुसार परीक्षितगढ़ में तमंचा की फैक्ट्री का पुलिस ने भण्डाफोड किया है। एस पी देहात केशव कुमार ने बताया कि किठौर के ललियाना निवासी फकीरा और शीबू परीक्षितगढ़ के पूठी में किराए का मकान लेकर दो स्थानों पर असलहा के फैक्ट्री चला रहे थे। दोनों स्थानों पर अलग-अलग उपकरण तैयार कर तमंचा और पिस्टल बनाए जा रहे थे। उसके बाद बड़े पैमाने पर इसकी सप्लाई दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में दी जा रही थी। शीबू और फकीरा पहले भी किठौर से जेल जा चुके है। पुलिस को सूत्रों से पता चला और त्वरीत एस पी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई और दो अभियुक्तो को गिरफ्तार भी कर लिया गया । पुलिस मामले के तह में जाने के लिए प्रयासरत है।