चंदौली। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक इकाई चंदौली के रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित समारोह में घोषित सुविधाओं जिनमें विशेषत: मानव संसाधन नीति बनाने तथा विगत कई वर्षों से ईपीएफ की कटौती की जा रही है और संबंधित कार्मिकों के खाते में जमा भी नही की जा रही है, जिसे जल्द से जल्द यू.ए.एन. खाते में जमा कराया जाय, अन्यथा हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान रवि प्रकाश पांडेय, आलोक सिंह, अभिषेक, प्रमोद, सलीम, रजनीश, श्री प्रकाश, योगेंद्र, शमशेर, असलम, अंजुला, अशोक, सरिता, रूबी सिंह, अरविंद, श्रवण, अखिलेंद्र, गायत्री, अंजू, राकेश कुमार, रफीक सहित दर्जनों ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।