SONBHADRA NEWS: जनपद के बयों वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया (न्यास) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में अनवरत उत्कृष्ट दीर्घकालीन सेवा के लिए राबर्ट्सगंज के एक होटल सभागार में बीते दिनों सम्मानित किया गया।
सोनभद्र के इस, बयों वरिष्ठ पत्रकार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह द्वारा उनकी अनवरत चल रही दीर्घ कालीन उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, लेखनी व पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि श्री द्विवेदी की कलम 1972 से जो चलनी शुरू हुई वह आज तक देश, काल और समाज हित में निष्पक्ष और निर्भीक रूप से निरंतर प्रवाह मान है। इस दौरान वे देश-प्रदेश से प्रकाशित होने वाले प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों से जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निर्भीक व बेबाक लेखन शैली से समाज में सु-चर्चित रहने में सफलता प्राप्त की और अपनी 74 वर्ष की आयु में आज भी लीजेंट बने हुए हैं। इस बीच लगभग 10 वर्षों तक श्री द्विवेदी मान्यता प्राप्त पत्रकार भी रहे।
सोनभद्र के इस, बयों वरिष्ठ पत्रकार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह द्वारा उनकी अनवरत चल रही दीर्घ कालीन उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, लेखनी व पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, समर नफीस सैम, बृजेश पाठक, राजेश कुमार पाठक, दीपक कुमार केसरवानी, राकेश शरण मिश्र, प्रभात सिंह चंदेल, चंद्र मोहन शुक्ला, संतोष नागर, सर्वेश श्रीवास्तव,प्रमोद गुप्ता,
हाजी सलीम हुसैन, डॉ वीपी शर्मा, कमाल हुसैन, विनोद मिश्रा, मोइनुद्दीन मिंटू, संजय सिंह, इमरान बक्शी, चिंता पांडेय, पार्वती पांडेय, तारा शुक्ला, राम अनुज धर द्विवेदी, रमेश सिंह कुशवाहा, मनोज रावत, अमित कुमार, जवाहर लाल गुप्त, योगेंद्र सिंह निक्कू समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।