अभियान से जुड़े लोगों को सीएमओ कार्यालय में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।
FAILARIAL उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में सात से 12 सितम्बर तक नाइट ब्लड सर्वे का अभियान चलाया जाएगा | जिले के सभी प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से यह सर्वे संचालित होगा | अभियान के तहत FAILARIAL मरीजों की पहचान रात्रि साढ़े आठ से 12 बजे तक रक्त की जांच करके की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने दी |

अभियान के तहत FAILARIAL मरीजों की पहचान रात्रि साढ़े आठ से 12 बजे तक रक्त की जांच करने के बाद – C.M.O

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य चिकित्सा कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया। प्रशिक्षण में हर ब्लॉक से एक-एक लैब टेक्नीशियन और सहायक ने भाग लिया |
जिला सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय निदेशक प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह एवं हेमंत नेगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इसमें रक्त पट्टिका बनाने के पहले की तैयारी, रक्त पट्टिका बनाने की विधि व रक्त पट्टिका के जांच कर उसके रिपोर्ट बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया। फाइलेरिया ग्रसित मरीजों की खोज के लिये रात्रि के समय व्यक्ति के खून के नमूने एकत्रित किए जाएंगे, क्योंकि रात में ही फाइलेरिया का संक्रमण सक्रिय होता है।

खून की जांच में FAILARIAL पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क दवा और इलाज की सुविधा

लोगों से अपील की गयी है कि स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य के लिए टीम का उचित सहयोग करें जिससे समुदाय को स्वस्थ रखा जा सके | खून की जांच में FAILARIAL पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क दवा और इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी |
जिला सहायक मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस सर्वे के लिए नौ टीम बनायी गई हैं । प्रत्येक ब्लॉक से 600 ब्लड स्लाइड तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है | इसके तहत जिले से 5500 स्लाइड तैयार किए जाएगे | उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2021 में 1352 मरीज FAILARIALरोगी पंजीकृत हुए थे | इन रोगियों का सम्पूर्ण इलाज व दवा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क मुहैया करायी गयी FAILARIAL के मरीजों को दवा प्रत्येक छह माह मे एक बार लगातार 12 दिन तक खिलाई जाती है। वहीं साल में एक बार फाइलेरिया रोकथाम के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान में लक्षित जनसंख्या को दवा खिलाई जाती है।

क्या है फाइलेरिया –

फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो हाथीपांव नाम से भी प्रचलित है | यह रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। समय से दवा लेकर इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है |

फाइलेरिया के लक्षण –

सामान्यतः इसके कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं। बुखार, बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है। पैरों और हाथों में सूजन, हाथीपांव और हाइड्रोसिल (अंडकोषों का सूजन), महिलाओं के स्तन में सूजन के रूप में भी यह समस्या सामने आती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार फाइलेरिया पूरी दुनिया में दीर्घकालिक दिव्यांगता के प्रमुख कारणों में से एक है।
प्रशिक्षण के दौरान सभी पीएचसी व सीएचसी के लैब टेक्नीशियन , वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन चन्द्र गुप्ता सिंह, लैब टेक्नीशियन, निरंजन पांडेय, मलेरिया निरीक्षक राम ज्ञान यादव, दीप्ति शर्मा, सौम्या पांडेय, मंटू प्रसाद, अनिल कुमार उपस्थित रहें ।