खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

CHANDAULI- नौगढ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कोईलरवा हनुमान मंदिर जंगल से 22 राशि गोवंश के साथ 3 पशु तस्करों को पकड़ा है।
तलाशी मे 1 अदद तमंचा 315 बोर 1 अदद कारतूस 315 बोर व 1 चाकू बरामद किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनदयाल पांडेय ने बताया कि सोमवार को भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करों द्वारा पैदल के रास्ते कोईलरवा हनुमान जंगल से होते हुए पशुओ को बिहार राज्य स्थित पशुबधशाला ले जाया जा रहा है।

तलाशी मे 1 अदद तमंचा 315 बोर 1 अदद कारतूस 315 बोर व 1 चाकू बरामद

सूचना को पुष्ट कर तत्काल सुरक्षा बल के जवानो की टीम गठित कर जंगल में संभावित स्थान पर घेराबंदी कर दी गई।
उसी दौरान पशुओं को लेकर आ रहे पशु तस्करों को भी पकड़ लिया गया।
पशुओं को पुलिस चौकी चन्द्रप्रभा के परिसर में रखकर गिरफ्तार पशु तस्करों को नौगढ थाना में लाए जाने के बाद कडा़ई से की गई पूछताछ में अपना नाम व पता सुनील चौहान राकेश चौहान व महेन्द्र चौहान निवासी ग्राम हसीरपुर थाना चांद कैमूर बिहार बतलाया गया है।


तलाशी के दौरान गिरफ्तार पशु तस्करों के कब्जे से 1 अदद तमंचा 1 अदद कारतूस व 1 नग चाकू बरामद हुआ है।
गिरफ्तार पशु तस्करों के विरुद्ध गो वध अधिनियम व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर के विधिक कार्रवाई की गई है।