दीप प्रज्वलित करते विधानपरिषद ने उपनेता लक्ष्मण आचार्य‚साथ में विधायक चकिया डॉ परशुराम सिंह व आदर्श जन चेतना समिति के अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह जी छाया – खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

समाचारों के बदल रहे स्वरूप में खबरी की लांचिंग KHABARI POST-GRAND INAGURATION अच्छी पहल – उपनेता विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य

खबरी पोस्ट डाट काम के लांचिंग के अवसर पर सम्बोधित करते विधान परिषद के उपनेता व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आर्चाय – छाया खबरी

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
सटीक और तथ्यपरक खबरों को लोगों तक पहुंचाने और फटाफट वाले दौर में गुणवत्तापरक समाचारों को पढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई KHABARI POST का बुधवार को चकिया ब्लाॅक सभागार में GRAND INAGURATION सम्पन्न हुआ। विधान परिषद के उपनेता विधायक दल,प्रदेश प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा उ0प्र0 और भाजपा एमएलसी लक्ष्मण आचार्य और विधायक कैलाश खरवार के साथ ही उपजिलाधिकारी ज्वालाप्रसाद ने खबरी पोस्ट का लोकार्पण किया।
लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक देश के निर्माण में समाचारों और पत्रकारों की अहम भूमिका रही है।

सच्चे पत्रकार की जिम्मेदारी है कि वह पत्रकारिता के मूल्यों की करे रक्षा-एडिटर के सी श्रीवास्तव एड०

खबरी पोस्ट के इनोग्रेशन केअवसर पर बोलते पोस्ट के इडिटर के०सी०श्रीवास्तव एड० छाया खबरी पोस्ट

आज जब तेजी के साथ समाचारों को स्वरूप बदल रहा है, ऐसे में तथ्यपरक और सटीक खबर पाना काफी मुश्किल हैं। ऐसे समय में खबरी पोस्ट का लांचिंग करना, एक अच्छी पहल है। वहीं एडिटर केसी श्रीवास्तव ने बताया कि फटाफट के इस दौर में जब लोग आगे बढ़ने के चक्कर में लगातार गुणवत्ता से समझौता कर रहे है। ऐसे में एक सच्चे पत्रकार की जिम्मेदारी होती है कि वह पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा करें। इसी संकल्प और उद्देश्य को लेकर खबरी पोस्ट को तैयार किया गया है और इसे आज लांच किया जा रहा है। जिसके लिए खबरी पोस्ट की टीम बधाई की पात्र है।

खबरी पोस्ट की लांचिंग में मौजूद विद्वतजन छाया – खबरी पोस्ट


टेक्निकल हेड धर्मवीर ने बताया कि हमारी खबरी पोस्ट ने कम समय में गजब की लोकप्रियता हासिल की है। आज हमारा पोर्टल 22 से अधिक देशों में देखा जा रहा है। अमेरिका, जापान और स्वीडन जैसे देशों में हमारे पोर्टल की लोकप्रियता बढ़ी है। जिसके लिए हमारी पूरी टीम ने काफी मेहनत किया है। बताया कि गूगल ने खबरी पोस्ट के यूनिक और वैल्युएबल खबरों की सराहना की है।

खबरी पोस्ट की लांचिंग के समय के छाया चित्र