खबरी नेशनल न्यूज़ नेटवर्क नौगढ चंदौली।अपंजीकृत अस्पताल का जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम के साथ अभद्रता करके रिवाल्वर दिखाकर धमकाने का प्रयास करने के आरोपियों की गिरफ्तारी 4 दिनो बाद भी नहीं होने से काफी क्षुब्ध होकर आक्रोशित
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किय
बी पी यम अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय स्टाफ नर्स एनम ईत्यादि स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल के मुख्य द्रार पर घंटों बैठकर आक्रोश का इजहार किया।
और कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होने पर ही स्वास्थ्य सेवा जारी किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि कस्बा बाजार में जब दिनदहाड़े उच्चाधिकारियों से अमानवीय व्यवहार व रिवाल्वर दिखाकर भयभीत किया गया।और 4 दिनो का समय बीतने पर भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
घटना के बाद से ही स्वास्थ्य कर्मी काफी डरे सहमे व भयभीत हैं।
तो हमलोगों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
जबकि स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यस्थल अस्पताल के साथ ही गांव स्तर तक का भी है।जहां पर आने जाने या कार्य के दौरान मनबढो का आतंक के आगोश में आ जाने से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस बारे में बताया जाता है कि
कस्बा बाजार में स्थित यूनियन बैंक गली में आशिर्वाद हास्पिटल का संचालन काफी दिनो से बगैर पंजीकरण के ही होने की जानकारी पाकर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय के निर्देश पर जिला स्तरीय गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम मे शामिल डा.सी पी.सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में डा.विजय प्रकाश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शरद मिश्रा जिला इपिडिमियोलाजिस्ट आई डी यस पी व चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश सिंह ने शुक्रवार को सायंकाल औचक निरीक्षण कर के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 5 मरीजों का आपरेशन करके बेड पर लेटाया गया हुआ पाया था
अस्पताल संचालक सुजीत कुमार से संचालन संबंधी कागजातों की मांग किए जाने पर वह काफी उत्तेजित होकर के अपशब्दों की बौछार करने लगा।तभी उसका साथी सत्यनारायण सिंह (प्राथमिक विद्यालय बिन्द्रावन मे शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त)भी मौके पर आ गया।दोनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश सिंह का कालर पकड़ कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ काफी हाथापाई करते हुए रिवाल्वर दिखला कर जान से मारने की धमकी दिया था।
मौके पर जूटी काफी भीड़ के बीच बचाव करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर से भागकर जाना बचाना पड़ा।
घटना की लिखित तहरील नौगढ थाने पर देकर के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किए जाने के बाद अस्पताल संचालक सुजीत कुमार व सत्यनारायण सिंह(शिक्षामित्र)के विरुद्ध धारा 154, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 186 ,332, 353 ,504, व 506 के तहत नौगढ थाने में मुकदमा दर्ज होने के 4 दिन बाद भी अभी तक पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया।
घटना के बाद से ही स्वास्थ्य कर्मी काफी डरे सहमे व भयभीत हैं।