khabari post


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
बुलंदशहर ।
पति पत्नी का विवाद कहा तक जा सकता है इसका ज्वलंत उदाहरण बुलंदशहर में देखने को मिला जब एक महिला पर अपने पति और ससुराल वालों से विवाद के चलते उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा । पीड़ित पति ने कॉल रिकार्डिंग के आधार पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर उसके परिजनों की हत्या की साजिश रची है। ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पहले पति को कराया गिरफ्तार ,फिर रच दी साजिस

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला महालक्ष्मी एंकलेव निवासी जुबैर आलम ने अपने बयान में कहा है कि उसका उसकी पत्नी शाहिन से तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी विवाद के चलते उसकी पत्नी शाहिन ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार करा दिया था। उस मामले में उसे जेल हो गई थी। पीड़ित के मुताबिक 24 मई 2022 को उसकी जमानत पर सुनवाई हुई। उस दिन उसके पिता समेत अन्य परिजन कचहरी आए हुए थे। इस दौरान उसकी पत्नी के पिता एवं भाई द्वारा उसके पिता-भाईयों के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद 1 जून 2022 को उसके घर पर तीन बदमाश अपने चेहरे पर नकाब लगाकर पहुंचे, जो शोर मचाने पर फरार हो गए। 20 जून को उसे एक रिकार्डिंग मिली, जिसमें उसकी पत्नी अपने मोबाइल से एक व्यक्ति से बातचीत करते हुए उसके मां अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य को सुपाड़ी देकर जान से मरवाने की साजिश रच रही है। नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।