सोनांचल के प्रबुद्ध जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी शुभकामनाएं

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

विेशेष संवाददाता

सोनभद्र। देश की प्रतिष्ठा- परक आनन्दा डेयरी समूह के स्थापना दिवस पर सोमवार को कम्पनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने सोनभद्र की माटी के लाल शैलेश पाठक को जनरल मैनेजर (सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूसन) के शीर्ष पद पर प्रोन्नत कर इनकी प्रखर कार्य दक्षता को सराहा है |

दक्षता व ईमानदारी के बदौलत कम्पनी में महाप्रबंधक जैसे शीर्ष पद पर प्रोन्नत होने का गौरव किया हासिल

बताते चलें कि सोनभद्र जनपद के पसही कला निवासी प्रखर एवं प्रगतिशील कृषि वैज्ञानिक डॉ मार्कंडेय राम पाठक के सुपुत्र शैलेश पाठक मास्टर डिग्री इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। ये विगत 17 वर्षों से आई टी सी,फ्यूचर ग्रूप व पारस डेयरी मे प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक जैसे पदो पर सेवा करते हुए सम्प्रति आनन्दा डेयरी समूह मे उप महाप्रबंधक (सेल्स एंड मार्केटिंग) पद पर कार्यरत रहे। अपनी लगन शीलता, कार्य दक्षता व ईमानदारी के बदौलत कम्पनी में महाप्रबंधक जैसे शीर्ष पद पर प्रोन्नत पाने का गौरव हासिल किया है|
गौरतलब हो की समाज सेवा एवं लोककल्याण के लिए सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित करने वाले आपके पूज्य पितामह व प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामनाथ पाठक व पिता डां मार्कण्डेय राम पाठक के सेवाव्रत से पूरे जनपद के जन सामान्य को मिली राहत जगजाहिर है|
ऐसी समृद्ध विरासत के सुयोग्य संवाहक बने शैलेश जी को महाप्रबंधक जैसे गरिमामय पद पर प्रोन्नत होने के समाचार से सोनभद्र का मानवर्धन हुआ है| जनपद के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, भोलानाथ मिश्र, राजेश द्विवेदी, डॉ रचना तिवारी, डॉ जे एन तिवारी, डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी, राकेश शरण मिश्र, रमेश देव पांडेय और धीरज पांडेय आदि ने इनके शीर्ष पद पर प्रोन्नत होने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |

Khabari post -Sonbhadra -News Shailesh- Pathak- Ki- Pratistha