चंदौली। धानापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह के प्रयास से दिवंगत स्व0 सीमा देवी(शिक्षामित्र) के परिजनों को दो लाख छत्तीस हजार एक रुपये की आर्थिक सहयोग किया गया। सर्वप्रथम दिवंगत सीमा देवी के आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि सीमा देवी प्राथमिक विद्यालय गुरेहुँ पर शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रयास को शिक्षकों ने सराहार एक रुपये की हुई मदद

विगत दिनों लम्बी बीमारी से जूझ रहीं सीमा देवी का पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया।बीईओ ने बताया कि विकास खण्ड के सभी शिक्षकों के प्रयास से स्वेच्छानुसार सहायता राशि अपने शिक्षक संकुल को जमा किया।कुल राशि 236001 रुपये इकट्ठा कर दिवंगत सीमा देवी के पति राजेश कुमार को दिया गया।उन्होंने कहा कि कोई भी आर्थिक सहायता राशि किसी की कमी को कभी नही पूरा कर सकता लेकिन यह सहायता राशि बेसिक परिवार से भावनावों का जुड़ाव है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस पहल को विकास खण्ड के सभी शिक्षकों ने सराहना की और बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान,ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह,बृजेश सिंह,मृगेंद्र गहरवार,संजय कुमार,अशोक पाल,द्वय पंकज,कुंज बिहारी,सुनील यादव,राजनाथ यादव,ममता बिंद,पूजा सिंह,उर्मिला दुबे,दीप्ती सिंह,इत्यादि शिक्षक,शिक्षामित्र व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।