khabari post

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चन्दौली।
।मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण ने ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर आभा पाण्डेय द्रारा ग्राम प्रधानों से सुविधा शुल्क मांगने के आरोप मे जांच कमेटी गठित कर 10 दिवस मे रिपोर्ट देने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव को दिया है।

सोशल आडिट कोआर्डिनेटर आभा पाण्डेय द्रारा कराए गए कार्यों के सापेक्ष 2 प्रतिशत कमीशन का मामला

इस बारे में बताया जाता है कि क्षेत्र के बसौली जरहर देउरा अमृतपुर मंगरही ईत्यादि ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने 7 सितंबर मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण को प्रार्थना देकर के बताया था कि सोशल आडिट कोआर्डिनेटर आभा पाण्डेय द्रारा कराए गए कार्यों के सापेक्ष 2 प्रतिशत धन की मांग की जा रही है।नहीं देने पर रिकवरी निकालने की धमकी दी जा रही है।
कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली के पत्र पत्रांक संख्या 423 मे खण्ड विकास अधिकारी को आदेश दिया गया है कि कमेटी बनाकर के ग्राम प्रधानों का बयान दर्ज कर आरोपों की निष्पक्ष जांच कराकर के 10 दिवस मे रिपोर्ट प्रेषित किया जाय।