विशाल सिंह की स्मृतियों को भूलने नही दूंगा -देव जायसवाल
विशाल सिंह के निधन से टूटी परंपरा ,दुर्गा पूजा सिर्फ सांकेतिक रूप से
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चन्दौली।प्रौढ़ बाप के कन्धे पर युवा बेटे का जनाजा निकलना कितना हृदय विदारक होगा, इसकी
कल्पना से ही रुह काँप जाती है। बीते शनिवार सायं युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष तिवारीपुर विशाल सिंह ने बीएचयू ट्रामा सेंटर‚ के ICU में वेंटीलेटर पर आक्सीजन के सहारे जिन्दगी और मौत के बीच जूझते हुए दम तोड़ दिया,मौत जीत गयी और जिन्दगी हार गयी।
युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल सिंह परिवार के इकलौते बेटे थे ,लोकप्रिय विशाल सिंह के असमय मौत से पूरे बाजार में शोक का मौहाल बना हुआ है।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूरे जनपद के 16 बाजारों में श्रधांजलि सभा आयोजन किया जा रहा है,वही स्थानीय व्यापार मंडल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में बैठक कर निर्णय लिया है कि सालों से चले आ रहे दुर्गा पूजा का आयोजन इस वर्ष सिर्फ सांकेतिक रूप में होगा वही जिला महामंत्री देव जायसवाल ने बताया कि विशाल सिंह की मृत्यु एक अपूरणीय क्षति है उनकी स्मृतियों को व्यापार मंडल भूलने नहीं देगा हर वर्ष 10 सितंबर को विशाल सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।बैठक में व्यापार मण्डल तहसील प्रभारी अभिमन्यु प्रजापति,महामंत्री लालसाहब, हनुमान सेठ,सुरेश ,हरिशंकर एवं युवा महामंत्री गुलफान खान रहें।