109 शिक्षकों में मात्र 56 शिक्षक ही मौजूद ‚उपजिलाधिकारी ने लगाई फटकार

नौगढ]‚चन्दौली।निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ब्लाक प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्रों का ब्लाक संसाधन केन्द्र में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया।
जिसमें प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों की रजिस्टर मे अंकित उपस्थिति के सापेक्ष मौजूदगी काफी कम होने पर उपजिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज को निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही एकदम अक्षम्य है।

प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों की रजिस्टर मे अंकित उपस्थिति के सापेक्ष मौजूदगी काफी कम होने पर उपजिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज को निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही एकदम अक्षम्य

कहा कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सरकार शिक्षकों को प्रशिक्षित करके नये नये आयामों मे पारंगत करके शिक्षणार्थियो को सरल व सुलभ शिक्षा मुहैया कराने को अग्रसर है।लेकिन प्रशिक्षणार्थी मनमानी करने पर आमादा है।जिन्हें देख जिम्मेदारान अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कुल 109 शिक्षकों को प्रशिक्षण मे उपस्थित होना रजिस्टर में अंकित किया गया था।
जब मौजूदगी की गिनती कराई गई तो मात्र 56 शिक्षक ही मिले।
अनुपस्थित शिक्षकों को चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है।