किशोरी समेत तीन बच्चों की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। उनका शव गांव के बाहर पहाड़ी के नीचे गहरी खाई से बरामद
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। किशोरी समेत तीन बच्चों की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. उनका शव गांव के बाहर पहाड़ी के नीचे गहरी खाई से बरामद हुआ। तीनों सोमवार की रात से ही लापता थे। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। पहाड़ी के ऊपर किशोरी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। छानबीन के बाद पुलिस का दावा है कि किशोरी ने अपने सौतेले भाई-बहन के साथ पहाड़ी से कूदकर जान दी है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमा गांव निवासी अमरेश बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी शहजादी से दो बच्चे चंदन (4) और उजाला (ढाई वर्ष) है। शहजादी गांव में अपने दोनों बच्चों और सौतेली बेटी कृष्णा (17) के साथ रहती थी।
तीनों का शव गाॅंव के बाहर पहाड़ी के नीचे गहरे खाई से बरामद
पुलिस के मुताबिक 12 सितंबर की रात घर में मछली बनी थी। सबसे अंत में कृष्णा खाना खाने गई तो मछली खत्म हो चुकी थी। इसे लेकर सौतेली मां से उसका विवाद भी हुआ।कुछ देर बाद ही कृष्णा अपने सौतेले भाई चंदन और बहन उजाला को लेकर कहीं चली गई। काफी देर तक उनके न लौटने पर खोजबीन शुरू हुई। काफी तलाश के बाद भी किशोरी और बच्चों का कहीं पता न चलने पर अमरेश ने घर लौटकर बुधवार को मांची थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिवार के लोग तीनों की खोजबीन में जुटे थे। ग्रामीणों ने अंतिम बार तीनों को गांव के बाहर स्थित पहाड़ी की ओर जाते देखने की बात बताई।
मछली को लेकर सौतेली माॅं से हुआ था विवाद
अमरेश जब पहाड़ी पर पहुंचा तो वहां बच्चों के चप्पल, कृष्णा के आभूषण सहित अन्य सामान मिले। काफी तलाश के बाद पहाड़ी के नीचे गहरी खाई में किशोरी और दोनों बच्चों के शव नजर आए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर शाम किसी तरह खाई से शव को बाहर निकाला गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। एसपी डॉ. यशवीर सिंह, सीओ सदर राहुल पांडेय सहित अन्य पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अब तक की जांच में कृष्णा के बच्चों के साथ पहाड़ी से कूदकर जान देने की बात सामने आई है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्थिति स्पष्ट होगी। -डॉ. यशवीर सिंह, एसपी