जनपद स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन में विभिन्न जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक,उत्तर माध्यमिक,स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के कुल 62 छात्र एवं छात्राओं ने किया सहभाग

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। स्थानीय महाविद्यालय सावित्री बाई फुले में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर चन्दौली जिला स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक,उत्तर माध्यमिक,स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के कुल 62 छात्र एवं छात्राओं ने सहभाग किया। जिसमें से कक्षा 6 से 12 तक की संस्कृत गीत प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज चकिया की कुमारी गंगा ने प्रथम, श्री दुर्गा संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सैयदराजा से आदित्य तिवारी ने द्वितीय एवं राजकीय इण्टर कॉलेज ,चकिया से रूपेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्लोकांत्याक्षरी में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सैयदराजा से शिवानी तिवारी ने प्रथम ,साक्षी पांडेय ने द्वितीय एवं श्री दुर्गा संस्कृत उत्तर मध्यमिक विद्यालय, सैयदराजा के आदित्य तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की आँचल तिवारी ने प्रथम,कुमारी अंजू ने द्वितीय एवं सावित्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में प्रो. (डॉ. )उदय शंकर झा, विभागाध्यक्ष संस्कृत ,सकलडीहा पी जी कॉलेज, सकलडीहा, डॉ अभ्युदय कांत झा, विभागाध्यक्ष व्याकरण ,सौदामिनी संस्कृत महाविद्यालय ,प्रयागराज ,डॉ भास्कर द्विवेदी ,असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत, राजकीय महाविद्यालय चुनार,मिर्जापुर, डॉ रीना सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, धानापुर, चन्दौली, डॉ नागेन्द्र प्रवक्ता संस्कृत, राजकीय इण्टर कॉलेज, चकिया तथा डॉ भाग्यवानी तिवारी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, सैयदराजा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने, संचालन डॉ. रमाकान्त गौड़ ने तथा संयोजन डॉ. अमिता सिंह ने किया।