खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर कहा गया है कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल हो ,शिक्षामित्रों-अनुदेशकों का नियमितिकरण किया जाए,मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मियों को उनकी योग्यता के अनुसार उनकी नियुक्ति व पदोन्नति किया जाए,सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किया जाए,नई शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधानों को हटाया जाए आदि मांगो को लेकर विशाल धरने का आह्वान किया गया है।
धरना के पश्चात सायं 4 बजे माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाना सुनिश्चित किया गया है।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ धरने को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी शिक्षक /शिक्षामित्र/अनुदेशक/मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघो तथा सभी शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों/मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मियों को भारी संख्या के आने का निवेदन व आह्वान किया है।जनपद इकाई चंदौली के जिलामंत्री मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल 20 सितंबर 2022 को धरना स्थल,चंदौली पर समय 1 से 4 बजे सायं तक घरना देगा। जिसके क्रम में भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री के अगुवाई में अजय सिंह,अच्युतानंद त्रिपाठी,मदन कुमार तिवारी,निखिल सिंह, उमेश तिवारी,प्रदीप दुबे,रजनीश सिंह, विवेक सिंह,राजेश गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आंदोलन की सूचना से पत्र के द्वारा अवगत कराया गया।