खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। CHILD PORNOGRAPHY आरोपियों में शामिल एक आरोपी एचआईवी पॉजिटिव है। सीबीआई की चार्जशीट और वीडियो साक्ष्य की माने तो यह आरोपी चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कृत्य में खुद भी शामिल था। ऐसे में यह विषय और गंभीर हो जाता है। आरोपी बच्चों का अश्लील फिल्म बनाकर यौन शोषण के साथ ही उनकी जान के साथ खिलवाड़ करता था।
आरोपी चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कृत्य में खुद भी शामिल
CHILD PORNOGRAPHY मामले का मास्टर माइंड सिंचाई विभाग का पूर्व जेई रामभवन को स्पेशल जज पाक्सो कोर्ट में हाजिर हुआ। उसे बांदा जेल से बकायदे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय लाया गया था।
इसके साथ ही तीन अन्य आरोपियों की भी अदालत में पेशी की गई। कोर्ट ने 29 सितंबर को अगली तारीख पर हाजिर होने का आदेश दिया है।
स्पेशल जज पॉक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत में दो हजार पन्ने की चार्जशीट की गई थी दाखिल
बता दे कि सीबीआई टीम ने बीते 16 अगस्त को नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर बेचने के मामले में चार आरोपितों के खिलाफ स्पेशल जज पॉक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत में दो हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल किया था। इसमें बांदा निवासी मास्टरमाइंड रामभवन तथा पटना निवासी रेल कर्मचारी अजीत कुमार के अलावा चंदौली के अजय कुमार गुप्ता व निजी आईटी कॉलेज के अविनाश कुमार को आरोपी बनाया गया था।
इन चारों आरोपितों पर नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर विदेशों में बेचने का आरोप है। कोर्ट ने आरोपियों को 20 अगस्त तक न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया था। लेकिन इस तिथि को पटना निवासी अजीत कुमार के साथ ही चंदौली के अजय कुमार व अविनाश को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं इस मामले का मास्टर माइंड हाजिर नही हो सका था।
अभियुक्तों को बांदा जेल से पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में लाया गया। उसके साथ तीन अन्य आरोपियों को भी वाराणसी जेल से पेशी पर लाया गया।विशेष अधिवक्ता पॉक्सो शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने अगली तारीख 29 सितंबर को निर्धारित की है। इस तिथि पर आरोप तय किये जाने के बाद ट्रायल शुरू होगा। इसके साथ ही इसमें तेजी लाते हुए आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।