बारिस के बाद खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर दिब्यांग
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
धीना‚चन्दौली |धीना थाना क्षेत्र के सबल जलालपुर गाँव मेँ शुक्रवार की रात्रिभोर मेँ शिव नारायन राम विकलांग का अस्थाई तौर पर छप्पर,करकट नुमा मकान खर्रा ईंट की दीवालभर भरा कर गिर जाने से धरासाई हो गया और वह उसी करकट नुमा अस्थाई मकान मेँ दबकर घायल हो गये धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला |ग्राम प्रधान दिनेश यादव किसी जरूरी कार्य से बाहर होने के बाद भी अपनी टीम मेँ प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव, कवि यादव, दामोदर यादव, बलवंत राम, सुरेश राम, तुलसी राम, दीन बंधु राम को मौके पर भेंजकर तत्काल उन्हें इलाज हेतु धीना प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करवाकर उन्हें अहेतुक सहायता पहुंचवायी |और क्षेत्रीय लेखपाल रविंद्र गोंड को सूचित कर क्षति का आकलन करवाया |
दिब्यांग की चारपाई, ट्राई साईकिल, मुर्गा मुर्गी जो पाले थे सभी दब गये
प्राप्त विवरण के अनुसार शिव नरायन राम पुत्र स्व रामरूप राम 72वर्ष जन्म से ही विकलांग है अविवाहित हैं सबल जलालपुर मेँ खर्रा ईंट की दीवाल बनाकर उसपर छप्पर और सीमेंट के करकट से छाया कर बम्बू खम्भा के सहारे खड़ा करके उसी मेँ रहते हैं |शुक्रवार की रात्रि चार बजे भोर मेँ दीवाल बारिस से पलट गयी जिसमें वे उसमें दब गये पास पड़ोस के लोगों ने फ़ौरन मौके पर जाकर उन्हें बाहर निकाला और प्रधान के निर्देश पर उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सहायता मेँ लग गये |उनकी चारपाई, ट्राई साईकिल, मुर्गा मुर्गी जो पाले थे दबकर मर गये |उनकी देखभाल उनका भतीजा रमेश राम करता है |
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने मोबाईल फोन पर बताया क़ि इन्हे विकलांग पेंशन मात्र मिलता इनका अंत्योदय कार्ड बना है भूमिहीन हैं |इन्हे शासन प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है |