खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
सकलडीहा‚चन्दौली।पत्रकारों के हक और हकूक की मुकम्मल रूप से रक्षा करना ही राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का असल मकसद है। जनपद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी पत्रकार को उत्पीड़ित करने का दुस्साहस करता है तो उसके समक्ष चट्टान की तरह हमारा संगठन सदैव खड़ा रहने का कार्य करेगा।चाहे उत्पीड़न करने वाला कितना ही ताकतवर क्यों न हो।उक्त बातें रविवार को सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक में रा0 पत्रकार संघ भारत की तहसील इकाई सकलडीहा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त करते हुए संगठन के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि हमारा संगठन जनपद के समस्त पत्रकारों के मुसीबत का साथी रहेगा चाहे वह हमारे संगठन से जुड़े हों या किसी अन्य संगठन से।

किसी को छेड़ने की आवश्यकता नहीं ‚लेकिन अगर कोई हमें छेड़ने की कोशिश करता है तो उसको छोड़ना भी गुनाह

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पत्रकारों को स्वतः के लिए भी खुद ही एक आचार संहिता का निर्माण कर उस पर अपनी कसौटी तय करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमें किसी को छेड़ने की आवश्यकता नहीं है।लेकिन अगर कोई हमें छेड़ने की कोशिश करता है तो उसको छोड़ना भी गुनाह होगा।अपने उद्बोधन में सकलडीहा के तहसील प्रभारी डॉ जमील अहमद खां ने संगठन में अनुशासन और सक्रियता को संगठन के लिए ऑक्सीजन बताते हुए मौजूद सदस्यों से आह्वान किया कि सबके योगदान की हर वक्त संगठन को जरूरत होती है।तभी संगठन ऊर्जावान बना रहता है।इस दौरान विभिन्न संगठनों से आए एक दर्जन पत्रकारों ने रा0प0 संघ भारत की सदस्यता ग्रहण किया।जिन्हें माल्यार्पण कर एंव अंगवस्त्रम प्रदान कर खैरमकदम किया गया।अध्यक्षता डॉ अशोक मिश्रा व संचालन तहसील अध्यक्ष जलील अंसारी ने किया।इस मौके पर मुख्य रूप से ज्ञानचन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह,डॉ उदय राय,संजय प्रताप सिंह,त्रिपुरारी, रफीक,अनिल सिंह, सेनापति मौर्य, सत्यनारायण सहित कई लोग मौजूद रहे। Khabari Post.com