BEd Counselling 2022
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। BEd 2022 की पहले चरण की काउंसिलिंग 30 सितम्बर से होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग 31 अक्तूबर तक चलेगी। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. सुधीर एम बोबड़े ने काउंसिलिंग का संशोधित आदेश जारी कर दिया है। 10 अक्तूबर से शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी।

BEd पूल काउंसिलिंग 7 से 15 नवम्बर तक इसके बाद निजी कॉलेज की डायरेक्ट काउंसिलिंग 21 से 25 नवम्बर तक

बताते चले कि BEd 2022 की प्रवेश परीक्षा बरेली के महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विवि ने करवाई है। पहले चरण के बाद सत्र की शुरुआत 10 अक्तूबर को होगी। इसके बाद BEd पूल काउंसिलिंग 7 से 15 नवम्बर तक चलेगी और इसके बाद निजी कॉलेज BEd की डायरेक्ट काउंसिलिंग करवा सकेंगे। डायरेक्ट काउंसिलिंग 21 से 25 नवम्बर तक चलेगी।



प्रदेश में बीएड की 2.25 लाख सीटे

यूपी BEd जेईई 2022 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया गया। बीएड के लिए 6,67,463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 6,15,021 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। प्रदेश में बीएड की 2.25 लाख सीटे हैं और पिछले वर्ष 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। पूल काउंसलिंग में वे सभी हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया या फिर हिस्सा लेने के बाद भी सीटें एलॉट नहीं हुई या फिर सीट भी अलॉट हुई पर बैलेंस फीस का समय पर भुगतान नहीं कर पाए।