SMART CLASSES

खबरी पोस्ट सकलडीहा खबर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को लेकर अक्सर आम जनमानस में हीन भावना देखने को मिलती है लेकिन सरकार के विशेष पहल एवं स्मार्ट शिक्षकों की बदौलत अब परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी प्राइवेट विद्यालयों के तर्ज पर इस SMART CLASSES का लाभ मिल रहा है जिससे कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे इस स्मार्ट क्लास का भरपूर फायदा उठा सकें वही विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा पर स्मार्ट क्लासेस संचालित हो रहे हैं मंगलवार को स्मार्ट क्लास का निरीक्षण करने पहुंचे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय सिन्हा ने संचालित हो रहे इस स्मार्ट क्लास का मुआयना किया वहीं बच्चों से स्मार्ट क्लासेस के बारे में भी जानकारी हासिल की ।

स्मार्ट क्लासेस के कक्षाध्यापक धीरज शाह से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुझाव दिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय सिन्हा ने बताया कि स्मार्ट क्लासेस का बच्चों को सीधा लाभ मिला है



स्मार्ट क्लासेस के कक्षाध्यापक धीरज शाह से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुझाव दिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय सिन्हा ने बताया कि स्मार्ट क्लासेस का बच्चों को सीधा लाभ मिला है एक तरफ जहां गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों में भौतिक सुख सुविधाओं से लैस पढ़ाई का आर्थिक स्थिति कमजोर होने से लाभ नहीं ले पा रहे थे वही परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस संचालित होने से इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा ।

बताते चले की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने एवं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार को लेकर शासन द्वारा नीति आयोग का गठन किया गया जो शिक्षा गतिविधियों पर लगातार निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने का कार्य करता है नीति आयोग के तहत शिव नाडर फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय सिन्हा जनपद चंदौली में संचालित हो रहे स्मार्ट क्लासेस का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव सुधार हेतु दिशा निर्देश देते रहते हैं इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि स्मार्ट क्लासेस संचालित होने से बच्चे अति उत्साहित एवं इसका लाभ उठा रहे हैं