खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर गांव में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन बनाने के निर्देश को 10 ग्राम पंचायतों ने ठेंगा दिखाने का कार्य किया है। शासन के निर्देश पर जब एडीओ पंचायत नारायण दत्त तिवारी ने गंभीरता से जांच को तो दोषी पाये जाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान पर नोटिस जारी करने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस जारी होते ही ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है।
ढाई वर्ष पूर्व धन अवमुक्त होने के बाद भी भवन नही बनने पर एडीओ पंचायत ने जांच कर जारी की नोटिस
जब एडीओ पंचायत ने क्षेत्र में जाकर स्वतः पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया तो इस दौरान दुबेपुर, डहिया, लालपुर, भटवारा कला ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय पर अभी तक नीव तक नहीं पड़ी है और पंचायत भवन ग्राम निधि के खाते में सात लाख अभी तक है।यह धनराशि सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए पिछले ढाई वर्ष पूर्व आवंटन हो चुका था। पंचायत भवन निर्माण के लिए जोगिया कला, विठल कला, परसिया कला, बरौझी, भलुआ बिलौड़ी,तियरी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है । ग्राम पंचायतो में आवंटित भूमि व स्टेटमेंट के आधार पर कुछ ग्राम पंचायतों में 23 लाख 44 हजार वही कुछ ग्राम पंचायतों में 11 लाख 54 हजार अवमुक्त किया जा चुका है। हेतिमपुर, लालपुर, दाउदपुर में ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत करने के साथ ही बाउंड्रीवाल बनाने को लेकर एडीओ पंचायत ने ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधानों को सख्त निर्देश दिया