heroin smuggling

स्वाट टीम व थाना धीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। Heroin smuggling : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध / अपराधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना धीना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा आज रात्रि में धीना अमड़ा मार्ग पर कपसिया तिराहा के पास मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति कुछ ही देर में अमड़ा की तरफ से आने वाले हैं।

तस्कर सैदपुर गाजीपुर जाएंगे वह दोनों हीरोइन के तस्कर हैं उनके पास नाजायज हीरोइन है। इस सूचना से क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय को अवगत कराया गया जिसके कुछ समय पश्चात क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय भी मौके पर पहुंच गए तथा मौजूद फोर्स को ब्रीफ करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया गया।जिसमें अमड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दीया जिसे रोककर नाम पता पूछते हुए तलाशी लिया गया तो दोनों के पास संयुक्त रूप से 515 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद हुई। इस वजह से अभियुक्त गण को गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 22.45 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

विवरण पूछताछ

दोनों तस्करों/अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ किया गया तो बताया कि साहब यह हीरोइन हम लोगों को मोहनिया के धर्मेंद्र यादव द्वारा देकर सैदपुर गाजीपुर पहुंचाने हेतु कहा गया था तथा यह भी गया कहा गयाथा कि जब सैदपुर पहुंच जाना तो मुझसे फोन पर बात करना उसके बाद में आप लोगों के पास एक आदमी भेजूंगा जो तुम लोगों की बात हमसे करायेगा और जब मैं कहूंगा तो हीरोइन उस व्यक्ति को दे देना और हिसाब बाद में होगा

नाम पता अभियुक्त –
1.ध्रुव नारायण सिंह S/O श्री राज गृह सिंह निवासी ग्राम सहबाजपुर थाना मोहनिया जिला कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 32 वर्ष

  1. धर्मेंद्र बिंद पुत्र स्व0 राम ध्यान बिंद R/O खुदुरा बिंद पुरवा थाना मोआव जिला कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 31 वर्ष बरामदगी विवरण –
  2. 515 ग्राम नाजायज हीरोइन कीमती लगभग 50लाख रुपये
    2.एक अदद टच स्क्रीन OPPO कंपनी का लाल रंग का मोबाइल
    3.एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल REALME कंपनी का सिल्वर रंग का
  3. दो पहिया वाहन संख्या-BR 45F5326 सुपर स्प्लेंडर
  4. बरामद ₹780

अपराधिक विवरण नंबर 1.मु0अ0सं0-86/2022 धारा 8/21 Includes एक्ट थाना धीना जनपद चंदौली।