पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 108 वीं , वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण चैधरी की 97 वीं तथा कॉमरेड केदार राय की 98 वीं जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई


अरुण कुमार बेगूसराय

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
बेगुसराय,बिहार। भोला पासवान शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण चैाधरी तथा बेगूसराय के नेता केदार राय की जयंती शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में सुखदेव नगर सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। सम्मानित होने वाले में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चैहान , हॉकर संघ के सदस्य दिलीप कुमार को सम्मानित किया गया ।अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की हिंदी दैनिक अखबार के संपादक पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले सबसे बड़े पत्रकार राधा कृष्ण चैाधरी थे। वे बेगूसराय टाइम्स, दैनिक अनेकों अखबार के संपादक रहे । खासकर केदार राय हाकर संघ के नेता जो अपने जीवन में अखबार बेचकर परिवार के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराते रहे।बेगूसराय टाइम्स के संपादक स्मृति शेष राधाकृष्ण और हॉकर संघ के नेता कॉमरेड केदार राय की दोस्ती अपने आप में एक मिशाल कायम किए हुए रही।ऐसे महान दोस्तों को आज उनके जयंती पर नमन करते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चैाहान जी को चादर और गुलदस्ता से किया गया सम्मानित



इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि राधा कृष्ण चैाधरी बेगूसराय जनपद के प्रथम पत्रकार थे जिन्होंने बेगूसराय टाइम्स पत्रिका की शुरुआत की अनेकों दैनिक समाचार में छाए रहे।आज उनका जन्मदिन खासकर बेगूसराय हॉकर संघ के नेता कामरेड केदार राय की एक साथ जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि बिहार के धरती से जुड़े हुए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी और बेगूसराय से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े स्वर्गीय राधाकृष्णन चैाधरी जी और हॉकर संघ के नेता केदार राय को शत-शत नमन करता हूं।इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चैाहान जी को चादर और गुलदस्ता से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दधिचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि तीन महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई जा रही है,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी और पत्रकारिता क्षेत्र के महान राधा कृष्ण चैाधरी हॉकर संघ के नेता कॉमरेड केदार राय को उनके जयंती पर शत-शत नमन करता हूं।साथ ही इस अवसर पर हॉकर संघ के सदस्य दिलीप कुमार,राजेंद्र महतों,अलख निरंजन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता एवं कवि शिक्षक मोहम्मद जुल्फिकार अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव, मनोरंजन कुमार,रामाशीष सिंह,आलोक कुमार,खुशी सिंह,आंचल कुमारी,अनाया कुमारी,ने तीनों महापुरषो के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी संवेदना प्रकट किए।KhabariPost.com