खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के तबादले के साथ ही नवागत कोतवाल मुकेश कुमार ने गुरूवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही सभी चौकी प्रभारियों की बैठक कर बताया कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने के लिए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। कहा कि पीड़ित को थाने पर ही उचित न्याय मिले इसको लेकर चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद कर मामले का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। बता दें कि बीते दिनों तत्कालीन कोतवाल राजेश यादव का स्थानान्तरण अपराध शाखा मे कर दिया गया है। जिनके स्थान पर मुकेश कुमार को चार्ज सौंपा गया था। नये थाना प्रभारी ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है। मेरे कोतवाली क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

Khabari Post.com