जनपद के दूरस्थ व पिछड़े हुए तहसील क्षेत्र की अधिकाधिक जन समस्या का निस्तारण स्थानीय स्तर पर स्थलीय परीक्षण करके अधिकारी कर्मचारी करेंगें – ईशा दूहन जिलाधिकारी चन्दौली
अब गरीब बनवासी पिछड़े दबे कुचले गिरिवासियों को न्याय के लिए विभागीय कार्यालयों का नही लगाना होगा चक्कर–सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि
Justice arose among the people to meet the poor
प्रत्येक मंगलवार व बुद्धवार को गांव मे लगेगा जन चौपाल
नवरात्रि के द्रितीय दिन होगी शुरुआत
मंगलवार को जमसोती व बुद्धवार को लौवारी कला में लगेगा जन चौपाल
अगले सप्ताह मे जन चौपाल लगने वाले गांवों का निर्धारण एक सप्ताह पूर्व ही कर दिया जाएगा
जन चौपाल में गांव स्तर पर ब्याप्त जन समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर होगा
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चंदौली। जनपद के सूदूरवर्ती पर्वतीय व प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित काफी पिछड़े हुए तहसील क्षेत्र मे जिलाधिकारी ईशा दूहन की पहल पर प्रत्येक मंगलवार व बुद्धवार के दिन तहसील प्रसासन गांवों में जन चौपाल आयोजित कर के लोगों को सुलभ न्याय दिलाएगा।
NOW ADMINISTRATION AT YOUR DOOR
जिसके लिए उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने * प्रशासन आप के द्वार आपके गांव * की रूपरेखा तैयार कर के अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि निर्धारित दिन को चिन्हित गांव मे पहुंच कर जनता की समस्याओं को पूरी तन्मयता से सूनना व तत्काल ही यथावोचित निराकरण किया जाना है।
किसी भी समस्या या गोपनीय सूचना को जनता द्रारा मेरे मोबाइल/ह्वाट्स अप नंबर 9454060972 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दी जा सकती है-उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता
आयोजित होने वाले साप्ताहिक जन चौपाल की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख या प्रतिनिधि करेंगे।
जिसमें गांव के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि जन चौपाल मे विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ शिक्षा रोजगार किसानों की समस्या सिंचाई जलकल राशन वितरण बिजली आंगनबाड़ी तथा पात्रों को बृद्धावस्था विकलांग विधवा पेंशन ईत्यादि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का स्थलीय पड़ताल कर ग्रामीणों से पुष्टि कराए जाने के बाद अनियमितता मिलने पर कार्यवाही होगी।
वहीं अन्य जन समस्याओं को पूरी तन्मयता से सूनकर निराकरण कराने का हर संभव प्रयास मौके पर ही किया जाएगा।
जन चौपाल की शुरुआत सीमांत गांवों से की जाएगी।जिसकी शुरुआत 27 सिंतबर को जमसोती गांव से होगी।जिसमे जमसोती चन्द्रप्रभा हिनौतघाट सेमरिया व खुटहड़ व बुद्धवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवारी कला के परिसर में लगने वाले जन चौपाल मे लौवारी कला लौवारी खुर्द लेड़हा गोड़टूटवां लतमरवां ईत्यादि गांवो की समस्याओं को सुनकर निराकरण कराया जाएगा।
जन चौपाल आयोजित होना है।इसकी सूचना एक सप्ताह पूर्व ही गांव के जनप्रतिनिधियों व विभागों के विभागाध्यक्षों को
अगले सप्ताह किस किस गांव मे जन चौपाल आयोजित होना है।इसकी सूचना एक सप्ताह पूर्व ही गांव के जनप्रतिनिधियों व विभागों के विभागाध्यक्षों को दे दी जाएगी।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि अपनी समस्या को लोग प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान तहसील कार्यालय मे 10 से 12 बजे तक आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम मे उपस्थित होकर या मेरे मोबाइल / ह्वाट्स नंबर 9454060972 पर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक दिया जा सकता है।
जिसमें गोपनीय सूचना दाता का नाम व पता एवं मोबाइल/फोन नंबर पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।
बलाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह ने कहा कि क्षेत्र मे ब्याप्त समस्याओं का समाधान कराए जाने के लिए किए जा रहे अनवरत प्रयास पर जनपद की नवनियुक्त जिलाधिकारी का पहल बहुत ही सराहनीय होकर मील का पत्थर साबित होगा।
साथ ही यहां के गरीबों को यथावोचित न्याय मिलने से उन्हें होने वाली आर्थिक क्षति व भागदौड़ करने से निजात मिलेगी।
अपील किया कि जिस गांव मे जन चौपाल का आयोजन होगा वहां के रहवासी एकदम निडर व निर्भिक होकर के अपनी समस्याओं को बयां करें।जिससे निदान कराने का मार्ग प्रसस्त हो।
36 वर्ग किलोमीटर फैलाव वाले आवागमन के साधन विहीन गांवो से ब्लाक/तहसील मुख्यालय तक आने व जाने मे रहवासियों को होने वाले अत्यधिक शारिरिक श्रम में भी राहत होगी।