योजना के चार वर्ष होने पर मनाया गया ‘आयुष्मान भारत दिवस’

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। AYUSMAN BHARAT-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ महेंद्र नाथ पांडे, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे वह निशुल्क इलाज का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर आयुष्मान कार्ड होगा। योजना के 10 लाभार्थियों और छह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया।



AYUSMAN BHARAT CARD BENEFICIARI AND BEST DOCTOR HONORED

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने कहा कि जिले में अब तक 2,97,350 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 24,431 से अधिक लाभार्थियों का विभिन्न बीमारियों में निःशुल्क इलाज कराया जा चुका है। जिले में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के तहत योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समुदाय को विस्तार से योजना की जानकारी दी जा रही है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व योजना के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे ने कहा कि योजना के 10 लाभार्थियों अच्छेलाल, इमरान, अजीत यादव एवं रवि प्रकाश व अन्य को आयुष्मान कार्ड देकर सम्मानित किया गया | साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत संबद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के अधीक्षक व जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | निजी चिकित्सालयों में राम कृष्ण आई हॉस्पिटल, डॉक्टर आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

सम्मान पाकर लाभार्थियों ने सराहा



अजित यादव (30) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज इस समारोह में बुलाकर सम्मानित किया गया | बीते दिनों आयुष्मान कार्ड के तहत मेरा हाइड्रोसील का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ है | रवि (22) ने कहा कि कुछ दिन पहले टाइफाइड़ हो गया था | सात दिनों तक निजी हॉस्पिटल में भर्ती रहा | खाने पीने के साथ निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई | यह योजना गरीबों का सहारा है | आज उन्हें आयोजन में सम्मानित किया गया | सरकार और विभाग को धन्यवाद व आभार प्रकट किया |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सर्वेश सिंह,काशी नाथ सिंह, विधायक चाकिया जितेंद्र पांडे, प्रतिनिधि विधायक डीडीयू हरिवंश उपाध्याय, जिला प्रभारी लोक सभा सांसद छत्रबली सिंह, उमा शंकर, शिवराज सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।