खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

सकलडीहा (चन्दौली)। Bal Sansad : स्थानीय कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा पर शुक्रवार को विद्यार्थियों के हौशला अफजाई और भारत चुनाव प्रणाली की विधिवत जानकारी हेतु बाल संसद चुनाव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद का गठन किया जाना निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के बौद्धिक और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेगा। इसी सोच को पूरा करने के लिए विभाग बच्चों का हौशला अफजाई कर रहा है।

बाल संसद का आयोजन‚मतदाता के रूप में कक्षा 4 से 8 तक के 327 बालक बालिकाओं ने किया प्रतिभाग

आगे कहा कि ऐसा आयोजन हर विद्यालयों पर होना चाहिए। इसके लिए सभी विद्यालयों को निर्देशित किया जाएगा। वहीं बाल संसद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिक्षक धीरज शाह ने बताया कि बच्चों को भारतीय चुनाव प्रणाली की जानकारी प्रेक्टिकल रूप से कराने के लिए चुनाव अधिकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला देवी, चुनाव पर्वेक्षक मीरा टाइगर व दीपशिखा को बनाया गया था। वहीं छात्रों में पीठासीन अधिकारी स्नेहा वर्मा, प्रथम मतदान अधिकारी विकाश, द्वितीय मतदान अधिकारी नेहा व तृतीय मतदान अधिकारी शिवम रहे।



मतदाता के रूप में कक्षा 4 से 8 तक के 327 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपना मतदान किया। 122 वोट पाकर कक्षा 6 का छात्र सिद्धांसु चौहान प्रधानमंत्री पद पर चुना गया।उसी क्रम में अजोरी खेल मंत्री, स्वेता स्वछता मंत्री, दीपांशु पर्यावरण मंत्री, अंजली केशरी शिक्षा मंत्री, प्रियांशी सांस्कृतिक मन्त्री, साहिल बागवानी मंत्री व हरिओम को एमडीएम मंत्री बनाया गया। वहीं शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान टिमिलपुर प्रतिनिधि अशोक कुमार शिक्षक दुर्गा प्रसाद, संगीया जायसवाल, सुशीला सिह, मुसर्रत जहां, धीरज शाह , सुरेश कुमार गौतम, संध्या जायसवाल विनय खरवार, कल्पना भारद्वाज, प्रज्ञा गौतम, सत्यनारायण प्रसाद, जसवंत सहित अन्य रहे।