1873 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की गई प्रतियोगिता


KHABARI POST NATIONAL NEWS NETWORK

CHANDAULI, NUTRITION MONTH में जनपद के 1873 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को आयोजित स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता में छह माह से पांच वर्ष तक के 1,54,322 बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर का जांचा गया | इनमें से 5,037 बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर स्वस्थ घोषित किया गया| यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) जया त्रिपाठी ने दी|

गांधी जयंती पर बांटे जाएंगे पुरस्कार, अभिभावक को मिलेंगे प्रमाण पत्र – डीपीओ जया त्रिपाठी

डीपीओ ने बताया कि विजेता बच्चों को दो अक्टूबर (गांधी जयंती) को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। बच्चों के अभिभावक को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे | जिन केंद्रों पर प्रतियोगिता नहीं हुई वहां अगले दिन होगी। उन्होने बताया कि सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पाँच वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। स्वस्थ बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देने के साथ-साथ बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति समुदाय को भावनात्मक स्तर पर जोड़ना है। अभिभावकों के मध्य बच्चे के स्वस्थ्य और उन्हें सुपोषित रखने को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या बढ़ाना है। बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरंतर निगरानी कर समय से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका कुपोषण दूर करने का प्रयास करना है।



HEALTH AND NUTRITION OF ABOUT ONE AND A HALF LAKH CHILDREN

बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राम प्रकाश मौर्या ने बताया कि जिले में जुलाई में 1141 बच्चे कुपोषित चिह्नित किये गये थे जिसमें से मध्यम कुपोषित (मैम) 1049 और 318 बच्चे गंभीर कुपोषित (सैम) थे| अगस्त के अंतिम सप्ताह में मैम बच्चों की संख्या घट कर 986 हो गई और सैम बच्चों की संख्या घटकर 293 हो गयी है| प्रतियोगिता में बच्चों का वजन, लम्बाई आदि की जांच की गई | प्रतियोगिता में बच्चों के स्वास्थ्य की परख के लिए मानक निर्धारित थे| मासिक वृद्धि निगरानी के लिए पांच अंक, साफ हाथ, नाखून काटना आदि पर 10 अंक, ऊंचाई-लंबाई के सापेक्ष वजन के लिए 10 अंक, छह माह तक केवल स्तनपान, छह माह से तीन वर्ष तक अनुपूरक पुष्टाहार का नियमित सेवन, तीन वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों में अनुपूरक पुष्टाहार के नियमित सेवन के साथ -साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थिति के लिए 10 अंक, आयु के आधार पर टीकाकरण के लिए 10 अंक तथा डीवार्मिंग के लिए पांच अंक निर्धारित हैं|

विजेता बच्चों के परिजन के बोल

“चार वर्षीय विवेक कुमार की माता सबीता देवी ने कहा कि केंद्र पर बच्चे का वजन लिया गया, जिसमें 15.5 किलोग्राम, लम्बाई 105 सेंटीमीटर के तहत हरा श्रेणी में है | सबीता ने कहा बच्चे के साफ -सफाई और पोषण पर भी विशेष ध्यान देती हैं जिससे वह स्वस्थ और पढ़ाई में आगे रहे | तीन वर्षीय शिवा की माता आशु देवी ने कहा कि शिवा 12 किलो और 91 सेंटीमीटर के साथ हरा श्रेणी में चिन्हित हुआ है और स्वस्थ बच्चा चुना गया है। शिवा के पोषण और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखती हैं | खाना खाने से पहले, शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत सिखाई है” |