खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ,चन्दौली।
पशुपालक क्या जानता था कि बरसात में सुरक्षित स्थान पर पशुओं को ले जाना उसके लिए काल बन जायेगा। जी हाॅं हुआ कुछ ऐसा ही । गुरुवार की देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 40 वर्षीय कोतवाली क्षेत्र के बोदलपुर गाॅंव के पशुपालक रामप्रकाश यादव की मौत हो गई। पशुपालक बारिश आने पर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार व कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

मौके पर पहुचे तहसीलदार ,दिलाया ढ़ाढ़स,सहकारी सहयोग का दिया आश्वासन

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोदलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राम प्रकाश यादव गुरुवार की देर रात घर में सो रहा था। इसी दौरान आंधी पानी आ गया। इसकी जानकारी होने पर रामप्रकाश यादव घर के बाहर खूंटा पर बंधी मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर में ले जाने लगा। इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली उकसी काल बन गई। इसके चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों के सूचना पर पहुंचे एक चिकित्सक ने जांच के दौरान मृत बताया। घटना के बाद पिता कल्लू, मां झलरा देवी, पत्नी मीरा, पुत्र मोनू, पुत्री कंचन आदि का रो रोकर बुरा हाल रहा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार विकास धर दुबे ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।