Khabari Post National News Network Chakia Chandauli. Varanasi News | Chandauli News | Uttar Pradesh | Bollywood | Films | Celebrity | TV Serials | Entertainment | Web Series | Latest Web Series and more
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क चकिया,चन्दौली। लतीफ शाह बांध के निकट कौड़िहार ग्राम स्थित हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ तथा अखंड हरिकीर्तन का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान भंडारा के साथ विविध CULTURAL PROGRAM भी आयोजित किए गए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा परशुराम दास जी की 15 वीं वर्षगांठ पर कौड़िहार ग्राम के हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा हरिकीर्तन का आयोजन पूरे श्रद्धा भाव के साथ किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु एकत्रित होकर हरिभजन का स्मरण किए। जिसमें आसपास के गांवों के अलावा दूरदराज से आकर श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हरिकीर्तन का समापन होने के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में जुटे लोगों ने प्रसाद का ग्रहण किया।
इस दौरान CULTURAL PROGRAM का भी आयोजन किया गया। जिसमें भोला तिवारी, राम ललित तिवारी, नित्यानंद पांडेय, कन्हैया लाल, अनामिका तिवारी, दीपक यादव, आफताब मास्टर, छत्रपति शिवाजी मिश्रा, राम सजीवन राम आदि कलाकारों ने अपने सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं रात्रि में बिरहा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जमानिया, गाजीपुर के देवालाल यादव का मुकाबला आजमगढ़ की उजाला यादव के बीच हुआ।
इस अवसर पर गिरजा शंकर यादव, बाबू नंदन यादव, अशोक, नंदकुमार, रामकेश, दीना केशरी, प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।