Pension of 14621 old age, 9688 destitute women and 3823 disabled people will stop
28.09.2022 तक समय 10.00 बजे से 04.00 बजे तक आधार प्रमाणीकरण हेतु सभ्की विकास खण्डों में कैम्प का आयोजन
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन -14621 , निराश्रित महिला पेंशन-9688 एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत-3823 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण अभी तक नही कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पत्र समस्त विकास खण्ड में दिनांक 22.09.2022 से दिनांक 28.09.2022, समय 10.00 बजे 04.00 बजे तक आधार प्रमाणीकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। जिन लाभार्थियों का उक्त योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण नही हुआ है, वे अपने आधार कार्ड, पास बुक की छाया प्रति एवं मोबाईल नं0 कैम्प में उपस्थित सम्बन्धित कर्मचारियों को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे आपके आधार का सम्बन्धित योजनान्तर्गत प्रमाणीकरण कराया जा सकें। सम्बन्धित लाभार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराया जा चुका है, उन लाभार्थियों के पेंशन की धनराशि निदेशालय द्वारा खाते में अन्तरित कर दिया गया है। 30 सितम्बर तक आधार प्रमाणीकरण नही कराये जाने पर पेंशन रूक जायेगी। जिसका उत्तरदायित्व लाभार्थी का होगा।