खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। आगामी पर्व/त्योहारों के दृष्टिगत कोविड-19 के संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के अनुरूप सामाजिक व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है। जनपद में कोविड संक्रमण की दर में वृद्धि को रोकने हेतु निम्न उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना महत्वपूर्ण है।
बताये गये कोविड के उपाय‚जारी किये गये टोल फ्री नम्बर
- पब्लिक प्लेस/भीड़भाड़ वाले स्थानो/चिकित्सालयो में मास्क पहनाना अनिवार्य हो।
- अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर बिना मास्क के जाने से बचे।
- बार-बार साबुन से हाथ साफ़ करते रहे।
- हैण्ड सेनेटाइजेशन/सेनेटाईजर के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाय।
- सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करे।
- समस्त कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील रहे।
- जन सामान्य हेतु भीड़ -भाड़ वाले स्थानो/बाजारों ईत्यादि में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कारोना संबंधित नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूकता प्रसारण का ध्यानपूर्वक श्रवण एवं अनुपालन करें।
- स्कूल/कालेजो में कोविड अनुरूप व्यवहार का शत प्रतिशत अनुपालन हेतु प्रेरित किया जाय।
- कोविड संबंधि लक्षण प्रकट होने पर तत्काल कोविड जॉच एवं मेडिसिन किट प्राप्त कर उसका सेवन किया जाय।
- 12 वर्ष व उसके उपर के सभी बच्चो व वयस्को का कोविड टीकाकरण के प्रथम, द्वितीय एवं बुस्टर डोज अवश्य लगवाए।
- जनपद में कोविड संबंधि पूछताछ/समस्या सामाधान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय, चन्दौली में स्थापित इन्टिग्रेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेण्टर 24*7 क्रियाशिल है। जिसके दूरभाष 05412-260084, 260230, 260738, 260101, 260102, 260107, 260108, 260110, 260111, 260112, 260118, 260119 व मोबाईल 7398662519, 7607162523, 8429491217 पर सम्पर्क किया जा सकता है।