Strictest action will be taken against those spreading rumors on festivals.

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

पी डी डी यू नगर ‚चंदौली। दंर्गापूजा, दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी चन्दौली ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अन्य सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को थाना मुगलसराय में प्रबुद्धजन/धर्मगुरुओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों एवं पूजा समिति सदस्यों के साथ शान्ति-समिति की बैठक कर सभी से पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने तथा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि त्योहारों को परम्परागत तरीके से शान्तिपूर्ण ढंग से मनाएं । इस दौरान उन्होने कहा कि आई टी सेल की निगाहे हरवक्त सोशल मीडिया पर होगी। आप किसी प्रकार की ऐसी कोई भी अफवाह न फैलाएं जिससे शान्ति और सौहार्द में बाधा आये।

त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये‚आई टी सेल की निगाहें हर वक्त सोशल मीडिया पर – जिलाधिकारी ईशा दुहन

उन्होने कहा कि जो भी कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का दोषी पाया जायेगा उसके विरूध्द कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। वही उन्होने मिष्ठान विके्ताअेां से भी अपील किया कि आप कोई इस प्रकार की मिठाइयां न बेचे जिससे सेहत खराब हो। उन्होने कहा कि इन बातों का ध्यान रखने से कोई भी पर्व या त्योहार कायदे के साथ मनाया जा सकता है। वही एस पी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर पर्याप्त पुलिस बल की ब्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही साथ ट्रैफिक की भी मानिटरिग की जायेगी। अफवाह फैलाने वालों के विरूध्द आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। वही क्षेत्राधिकारी अनिरूध्द सिंह ने कहा कि आप की भी जिम्मेदारी बनती है कि पूजा पंडालों अथवा जहाँ भी मेला लगा हो ध्यान रखे। किसी भी प्रकार की गडबडी समझ मे आये तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। इस दौरान उपिेजलाधिकारी अविनाश कुमार‚नगर पालिका ईओ कृष्ण चन्द‚नायब तहसीलदार सुनिल कुमार सिंह ‚मुगलसराय कोतवाल संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लेाग मौजूद रहे।