कृभको के प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला के ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाया जा रहा है कि वह खाद को आधार कार्ड पर ईमानदारी से नही बल्कि फर्जी तरीके से उसको बाजार में बेचा जाता है

खबरी पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। मोहम्मदाबाद स्थित कृभको के प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला के ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाया जा रहा है कि वह खाद को आधार कार्ड पर ईमानदारी से नही बल्कि फर्जी तरीके से खाद वितरण करते हैं जिसके द्वारा उसको बाजार में बेचा जाता है जोकि सारे किसान लाइन लगाकर मोहम्मदाबाद कृभको पर अपने जरूरत से जो खाद उनको चाहिए वे प्रभारी के द्वारा उपलब्ध करा जाता है बहुत दिनों के बाद मोहम्मदाबाद कृभको पर इतने ईमानदार प्रभारी देखने को मिला जिससे एक भी कोई किसान यह नहीं कह सकता कि मुझे वहां जाने पर खाद ना मिला हो और कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने पद्य या व्यक्तित्व का रोब दिखाकर बिना लाइन में लगे खाद लेना चाहते हैं ।

कृभको प्रभारी पर धमकियों का कोई असर नहीं ‚ उनका कहना है जो लाइन में लगा रहेगा पहले खाद उन्हीं को ईमानदारी से वितरित किया जाएगा

प्रभारी के मना करने पर उन्हें तमाम तरह की धमकियां देने लगते हैं लेकिन रमेश चंद्र शुक्ला के ऊपर उन धमकियों का कोई असर नहीं पड़ने वाला उनका यही कहना है जो लाइन में लगा रहेगा पहले खाद उन्हीं को वितरण किया जाएगा । चाहे वह कोई भी हो और वहां खाद नहीं रहने पर प्रभारी के द्वारा अपने अधिकारियों से बात करके तुरंत खाद को उपलब्ध करा कर किसानों की जरूरत को पूरा कराना। ऐसे प्रभारी बहुत कम देखने को मिलते हैं कुछ ऐसे व्यक्ति जो कि अपने जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला के ऊपर गंभीर आरोप लगाकर फर्जी तरीके से उनको फसाना चाहते हैं यही नहीं बल्कि कुछ लोग उनसे पैसे की भी मांग करके उन को ब्लैकमेल कर रहे थे जिससे शुक्ला प्रभारी के मना करने पर उनके ऊपर फर्जी तरीके से आरोप लगाकर उनको यहां से हटवाने की धमकी देने लगें । जिस पर प्रभारी से पूछताछ करने पर उन्होंने यह बताया मुझे नौकरी करनी है मैं कहीं भी करूं। पर मैं किसी के धमकी से डरने वाला नहीं हूं और जिससे बहुत सारे किसान से बात करने पर पता चला कि ऐसे प्रभारी शायद अभी तक मोहम्मदाबाद कृभको सेंटर पर नहीं आए जिससे किसान में कन्हैया अभिषेक ‚शोभनाथ‚ राम ‚विनोद‚ कलेंद्र ‚अरविंद‚ धीरज‚ रामभरोस दुबे ‚मनीष‚ सत्येंद्र शर्मा ‚जितेंद्र‚ बगड़ राम‚ घासीराम नितेश यादव ‚रमेश यादव ‚सुनील यादव आदि किसानों से बात करने से यही स्पष्ट होता है कि अगर रमेश चंद्र शुक्ला जैसे प्रभारी किसी भी सेंटर पर रहेंगे तो कभी भी किसानों को खाद की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी उन्हें समय से खेती करने में कोई भी परेसानियो का सामना नहीं करनी पड़ेगी उनको समय से शुक्ला प्रभारी के द्वारा खाद्य और जैविक मिल जाता है जिससे ऐसे प्रभारी का होना बहुत ही किसानों के हित में अच्छा माना जाता हैं।