खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़चंदौली। गाेवंश को वध हेतु सोनभद्र की ओर से बिहार राज्य के पशुवधशाला लेकर जा रही पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर के थाना क्षेत्र के बरहवा पुल के समीप पलट गई।
जिसे देख चालक व पशु तस्कर मौके पर से जंगल के रास्ते फरार हो गये।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर पशुओं को बरामद कर थाना परिसर लाकर के अग्रिम कार्यवाही की है।

आधा दर्जन गाेवंश को पिक अप वाहन मे लादकर बिहार राज्य स्थित पशुवधशाला ले जाया जा रहा था

गाेवंश को पिक अप वाहन मे लादकर बिहार राज्य स्थित पशु वधशाला ले जाया जा रहा था।
शुक्रवार को भोर में थाना क्षेत्र के बरहवा पुल के समीप नौगढ मद्धुपुर मार्ग पर अनियंत्रित हुयी वाहन पलट गई।
जिसका चालक व पशु तस्कर जंगल के रास्ते भागने मे सफल हो गये।
जानकारी पर नौगढ व चकरघट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहन को सीधा कराकर पशुओं को बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा के साथ मौके पर पहुंच कर के वाहन को कब्जे मे लेते हुए बरामद आधा दर्जन पशुओं को नौगढ थाना परिसर लाया गया।जहां पर पिक अप वाहन नंबर के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम व गो वध निवारण अधिनियम के तहत वाहन मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर के अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।