kshay rog

विशेष अभियान में गोद लिए गये 273 क्षय रोगी, पोषण सामग्री का भी वितरण 

दवा का समय से सेवन करने से पूर्णतया स्वस्थ्य होते है क्षय रोगी  – जिलाधिकारी 

चंदौली, 30 सितम्बर 2022 |  जिले में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने शुक्रवार को 273 क्षय रोगियों को गोद लिया। इस अवसर पर क्षय रोगियों को पोषण सामग्री भी वितरित की गई। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित स्वयंसेवी संस्थाओं, निजी चिकित्सकों, पैथोलाजी, एनटीईपी टीम एवं लाभार्थी क्षय रोगियों को धन्यवाद भी दिया। डीएम ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार उपस्थिति रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने यह बताया कि डब्ल्यू0एच0ओ0 ने वर्ष 2030 तक विश्व से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है | प्रधानमंत्री ने भारत में वर्ष 2025 तक ही टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है | जनपद ने टीबी उन्मूलन के कार्य में सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए जनपद को ब्रान्ज मेडल दिया गया है| इस वर्ष जनपद को सिल्वर मेडल के लिए चिन्हित किया गया है |  उन्होंने गोद लेने वाले सभी स्वयं सेवी एवं निजी संस्थाओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे गोद लिए गये क्षय रोगियों का इसी तरह ध्यान देते रहें। इस अवसर पर चन्दौली के टी0बी0 ब्रान्ड अम्बेसडर एवं टी0बी0 चैम्पियन संजय जायसवाल ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों से स्वयं के क्षय रोग से मुक्त होने का अनुभव साझा किया एवं क्षय रोगियों को पूर्ण ईलाज करने हेतु प्रेरित किया। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 राजेश कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रोत्साहित किया |  साथ ही टीबी से  बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी  | इस अवसर पर मानव खिदमत फाउण्डेशन के नदीम अशरफ ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया  | कार्यक्रम  में मानव कल्याण सेवा समिति, ग्राम्या संस्था, यू0पी0एन0पी0 प्लस, सबजग चालनहार, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, मुगलसराय हास्पिटल, साइंटिफिक पैथोलाॅजी, राज मल्टीस्पेशियल्टी हाॅस्पिटल के प्रतिनिधि, पूजा राय डीपीसी, त्रिपुरारि शरण सिंह पीपीएम, अभिषेक सिंह डीपीटीसी, हरी कुमार एसटीएस, मनोज रस्तोगी टीबीएचवी, अश्वनी मिश्रा एकाउण्टेन्ट, वल्र्ड विजन के डीसी एवं डा0 विनोद कुमार विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार उपस्थित थे|

Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyaan