खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी । गांधी जयंती के अवसर पर B.H.U. वाइस चांसलर प्रो. सुधीर कुमार जैन ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए दो कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देने की घोषणा की । इसमें जहां विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को हर साल 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। वहीं बीपीएल कार्ड धारक भी 25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग हर साल पाएंगे।

गांधी चबूतरे पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि विद्यार्थियों को दोनों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। भविष्य में इसे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।विश्वविद्यालय की ओर से ये धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जायेगी ।

B.H.U. में दिव्यांग छात्रों को नामांकन से लेकर छात्रावास आवंटन तक विशेष सुविधा

कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, विभिन्न संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, संकाय सदस्यों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने भी गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। महामना पंडित मोहन मालवीय, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बता दें कि सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को नामांकन से लेकर छात्रावास आवंटन तक विशेष सुविधा दी जाती है।