पुलिस प्रशासन ने बताया है कि घायल लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. वहीं, स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर रात से ही घायलों के इलाज में जुटे हैं. उन्हीं लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है, जिनकी हालत बहुत गंभीर थी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में रविवार रात दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी और करीब 64 लोग झुलस गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया आग लगने से झुलस कर अंकुश सोनी (12) 2 अन्य की मौत हो गई और महिला एवं बच्चों समेत 64 अन्य लोग झुलस गए है।

SIT करेगी दुर्गा पंडाल अग्निकांड की जांच, अब तक तीन की मौत, 64 झुलसे

दुर्गापूजा का त्योहार सभी मेलों को समेट लिया है। इस पर माॅं दुर्गा के स्थापना के बाद से तेजी से भीड़ उमड़ती है। भीड़ के उमड़ने का FLOW तीन दिनों तक तेजी से बना रहता हेै जिसके क्रम में पहले ही दिन सप्तमी के हृदय विदारक हादसा समिति के लोगो व प्रशासन की लापरवाही से हो गया। जिसमें एक माॅं की गोद सूनी हो गई तो लगभग अर्धशतक के आस पास लोग झुलसने के कारण हास्पीटलाइज्ड हो गये। यही नही इस प्रकार की घटना इसी दुर्गा पूजा पंडाल में तीन वर्षो पूर्व भी हो चुकी थी फिर भी प्रशासन नही चेता और इस प्रकार के आयोजन के लिए NOC दे दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब आरती चल रही थी । हादसे के वक्त पंडाल में करीब 300 लोग मौजूद थे।
पंडाल स्थल पर चलने वाले शो में प्रोजेक्टर के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम दिखाए जा रहे थे। गुफानुमा बने स्थल में आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है। आग लगने के बाद अंदर भगदड़ मच गई। इससे कई महिलाएं और बच्चे गिर गए। आग तेजी से फैली और उसके चपेट में सभी आ गए।
औराई तहसील क्षेत्र में नरथुआं स्थित पंडाल सबसे आकर्षक बनता है। यहां नवरात्र में धार्मिक शो भी प्रोजैक्टर के माध्यम से दिखाया जाता है। उक्त शो देखने के लिए नरथुआं, उपरौठ, बारीगांव, औराई, घोसिया, भवानीपुर, उगापुर, औराई सहित दर्जन भर से अधिक गांव की महिलाएं ,पुरूष और बच्चे पहुंचते हैं।
शार्ट सर्किट से आग लगी तो अंदर भगदड़ मच गई। आने-जाने का एक मात्र गेट होने से बच्चे और महिलाएं अंदर ही गिर गई। उक्त गुफा फाइबर और प्लास्टिक के पन्नी से बनाई गई थी। इससे कुछ ही पलों में पूजा पंडाल धू-धू कर जलने लगे। वहां मौजूद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और अधिकतर लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि, बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस प्रशासन ने बताया है कि घटना में घायल लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. कुछ घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में घायलों के उचित देखभाल को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
बताया जाता है कि तीन साल पूर्व भी इस प्रकार की घटना घटित हुई थी तब संयाग से समिति के लोगों ने किसी तरह आग बुझा ली थी। तीन साल पूर्व की हुई घटना के बाद भी समिति के लोगो ने और न ही अधिकारियों ने वहां की तैयारियां देखी न ही आयोजन समिति की ओर से दी गई व्यवस्था ही जांची अर जांची गई होती तो इतनी हृृदय विदारक बड़ी घटना नही होती।

10 BIG THING REALATED TO THE ACCIDENT





  1. इस हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनमें दो 12 साल और 10 साल के बच्चे और 45 साल की एक महिला हैं. हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उनके घरों में कोहराम मच गया।
  2. जिले के डीएम गौरांग राठी ने बताया है कि इस हादसे में 64 लोग झुलसे हैं. इनमें 42 लोगों का वाराणसी, चार का प्रयागराज और अन्य का भदोही में इलाज चल रहा है।
  3. इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एडीएम की अध्यक्षता में टीम जांच में जुटी है. आग किस वजह से लगी और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं, इन सभी कारणों का पुलिस पता लगा रही है।
  4. रविवार रात पंडाल में मां दुर्गा की आरती होने वाली थी. करीब डेढ़ सौ लोग पंडाल में मां की आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, पंडाल में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे पंडाल में आग फैल गई।
  5. आग देख पंडाल में अफरातफरी की स्थिति हो गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, बताया जाता है कि भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए. वह बाहर निकल नहीं पाए और झुलस गए।
  6. घटना की सूचना पर तत्काल डीएम-एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान एसपी के निर्देश पर तत्काल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
  7. फायर ब्रिगेड की टीम जहां आग पर काबू पा रही थी. वहीं पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए थे. लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था. डॉक्टर रात से ही घायलों के इलाज में जुटे हैं. उन्हीं लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है, जिनकी हालत बहुत गंभीर थी।
  8. घटना पर डीएम गौरांग राठी ने बताया कि हादसे के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों से बात की गई है. कुछ लोग आरती से आग लगने की बात कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आग पंडाल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है।
  9. पंडाल में हादसे के समय मां के दर्शन के लिए काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. घायलों में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है. जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें वाराणसी के बीचएयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
  10. इस संबंध में पुलिस प्रशासन इस दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों से भी बात कर रहा है और घटना के संबंध में जानकारी जुटा रहा है।