भारतीय जन जागरण समिति द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पर्व को मनाया गया संकल्प दिवस के रूप में


खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। भारतीय जन जागरण समिति द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पर्व को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रख्यात साहित्यकार डॉ नीरजा माधव जी ने अपने उद्गार व्यक्त किए और शास्त्री जी की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु समिति के सदस्यों को संकल्पित कराया।

कायस्थ समाज के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हुये संकल्पित

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व न्यायाधीश डी एल श्रीवास्तव जी ने शास्त्री जी की विचारधाराओं को केंद्र में रखकर समिति के सदस्यों को कार्य करने हेतु संकल्पित कराया ।कार्यक्रम सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव जी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर बेनी माधव जी, कुशल संगठन करता नरेंद्र श्रीवास्तव जी ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्रद्धा नंद जी, स्वागत प्रोफेसर कुमुद रंजन जी, आभार नगर निगम के ब्रांड अम्बेसडर दीपक अस्थाना जी ने किया और अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर भारतीय जन जागरण समिति के महासचिव मधुकर चित्रांशी ने किया।
कार्यक्रम में कायस्थ समाज के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संकल्पित हुये।
आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का हृदय से आभार।